उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निरंजनपुर मंडी 11 जून तक के लिए बंद, यहां की गई वैकल्पिक व्यवस्था - देहरादून मंडी समिति

निरंजनपुर मंडी के 180 सैंपल में से 32 आढ़तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसे देखते हुए आगामी 11 जून तक मंडी बंद कर दी गई है.

dehradun news
निरंजनपुर मंडी

By

Published : Jun 4, 2020, 10:32 PM IST

देहरादूनः कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को देखते हुए निरंजनपुर मंडी को 11 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. जबकि, आगामी 11 जून को मंडी समिति और आढ़तियों के बीच बैठक कर मंडी खोलने का निर्णय लिया जाएगा. वहीं, मंडी का काम सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए देहरादून के हनुमान चौक के पास पुरानी सब्जी मंडी को वैकल्पिक तौर पर तैयार रखा गया है.

बता दें कि, निरंजनपुर मंडी परिसर में आढ़तियों में लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. मंडी के 180 सैंपल में से 32 आढ़तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंडी समिति ने सीएम के आदेश के बाद सुरक्षा के मद्देनजर मंडी परिसर में स्थित सभी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है. इस दौरान मंडी परिसर को नगर निगम सैनिटाइज करेगा. जबकि, मंडी के आढ़ती, श्रमिक और कर्मचारी अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन रहेंगे.

ये भी पढ़ेंःशनिवार और रविवार को देहरादून के बाजार रहेंगे बंद, निरंजनपुर मंडी बंद

वहीं, निरंजनपुर मंडी सचिव विजय थपियाल ने बताया कि मंडी को 11 जून तक सील किया गया है. मंडी का काम चलता रहे, उसके लिए देहरादून के हनुमान चौक के पास पुरानी सब्जी मंडी को वैकल्पिक तौर इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे शहर की जनता को फल और सब्जियों को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. साथ ही कहा कि मंडी बंद होने के बाद भी आम जनता को कोई दिक्कत नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details