देहरादून:राजधानी देहरादून में भवन स्वामियों के लिए खुशखबरी है. उन्हें अब हाउस टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम नहीं जाना होगा. नगर निगम ने हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा कराने की तैयारी कर ली है. मंगलवार से आप गृहकर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन टैक्स जमा कराने की ये शुरुआत बहुत पहले ही हो चुकी थी, लेकिन सॉफ्टवेयर की खराबी के कारण ये योजना चल नहीं पाई थी.
पढ़ें- रुड़की: दिनदहाड़े मंडी में आढ़ती से 50 लाख की लूट, एक बदमाश को लोगों ने पकड़ा, एक फरार
पहले नगर निगम इस योजना को शहर के 60 वार्डों में शुरू करने जा रहा था. लेकिन अब पहले चरण में नगर निगम के 20 वार्डों में यह सुविधा शुरू की जा रही है. 30 मई तक शहर के अन्य 40 वार्डों में भी ये सुविधा लागू करने की योजना बनाई गई है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे पिछले तीन साल से नगर निगम प्रशासन इस पर काम कर रहा था, लेकिन हर बार कोई न कोई अड़चन आने के कारण ऑनलाइन हॉउस टैक्स जमा कराने की योजना परवान नहीं चढ़ पा रही थी. बीती 22अप्रैल से इस योजना का शुभारंभ किया गया था, लेकिन निगम का सॉफ्टवेयर बीच में दगा दे गया. जिस कारण ऑनलाइन टैक्स जाम करने की योजना शुरू नहीं हो पाई थी. लेकिन इस बार फिर से नगर निगम ने भवन कर जमा करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है.
पढ़ें- VIDEO: डंपर से टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
इन वार्डों में शुरू होगी योजना
सहस्त्रधारा रोड, हाथीबड़कला, आर्य नगर, शिवाजी मार्ग, इंद्रेश नगर, धामा वाला, डालनवाला, राजीव नगर, डिफेंस कॉलोनी, दीपनगर, लखीबाग, कारगी, ब्रह्मपुरी, निरंजनपुर, टर्नर रोड, कावली रोड, इंदिरा कॉलोनी, गांधीग्राम, यमुना कॉलोनी और कौलागढ़ के लोग आवासीय व व्यावसायिक गृहकर ऑनलाइन जमा करा सकते हैं.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम का ऑनलाइन टैक्स लेने का सॉफ्टवेयर 22 अप्रैल को तैयार हो गया था, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण ऑनलाइन टैक्स जमा करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी. मंगलवार से 20 वार्डों में ये सुविधा शुरू कर दी गई है. अगले चरण में 20 अन्य वार्डों को जोड़ा जाएगा. 30 मई तक सभी 60 वार्डों में ऑनलाइन टैक्स जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
बता दें कि नगर निगम की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नगर निगम देहरादून डॉट कॉम पर जाकर ऑनलाइन भवन जमा कराया जा सकता है. वेबसाइट पर गृहकर जमा करने के विकल्प मिलेंगे. ऑनलाइन गृहकर जमा करने की जानकारी नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों से भी ली जा सकती है.