देहरादून: नगर निगम दून का 22वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर निगम के सभी अधिकारियों और पार्षदों ने मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ मिलकर केक काटा. साथ ही मेयर ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. इस अवसर पर पूरे निगम परिसर को एलईडी लाइट से जगमग किया गया.
22वां स्थापना दिवस के साथ नगर निगम को इस बात की भी खुशी थी कि स्वच्छता ऐप की रैंकिंग में नगर निगम 1410 से 80वें स्थान पर आ गया है. स्वच्छता को लेकर नगर निगम ने पिछले साल में कई काम किए हैं. पॉलीथिन के खिलाफ चलाए अभियान से भी स्वच्छता को बढ़ावा मिला है.