देहरादून: 15 जून के बाद प्रदेश में कभी भी मॉनसून दस्तक दे सकता है. वहीं, हर बार मॉनसून में राजधानी के कई ऐसे इलाके हैं, जहां जलभराव की समस्या देखने को मिलती है. ऐसे में मॉनसून आने के पहले नगर निगम तैयारियों में जुट गया है. नगर निगम का नालों की सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है. अब तक 50 नालों में से 30 नालों की सफाई की जा चुकी है.
नगर निगम प्रशासन का दावा है कि मॉनसून से पहले नालों की साफ-सफाई तेजी से की जा रही है. शहर के मुख्य 50 नालों में से 30 नाले साफ किए जा चुके हैं. बाकी नालों को भी 30 जून तक साफ कर दिया जायेगा.
वहीं, इस बार कोरोना महामारी के कारण निगम प्रशासन को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण अधिकतर मैन पावर अपने जनपदों में लौट गई है. निगम प्रशासन का दावा है कि फिर भी हमने स्थिति को संभाला है. मई के पहले हफ्ते से शहर के नालों की सफाई शुरू हो चुकी है. इसे जून के आखिरी तक खत्म कर दिए जाएगा.