ऋषिकेश: शिवाजीनगर में ढांग की मिट्टी खिसकने से खौफ में जी रहे चार परिवारों की खबर जैसे जिलाधिकारी सोनिका के पास पंहुची उन्होंने तत्काल स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पंहुचकर परिवारों के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध करवाया.
बता दें ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने लिया. जिसके बाद प्रशासन ने परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया. सिंचाई विभाग को भी घरों को जमींदोज होने से बचाने के लिए आवश्यक इंतजाम करने के लिए कहा गया है. उन्होंने अवैध खनन को लेकर भी संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.ईटीवी भारत ने आज ही शिवाजी नगर में अवैध खनन 4 परिवारों को खतरा खौफ के साए में गुजर रही रात नाम से खबर प्रकाशित की थी. जिसमें मकानों के पास की ढांग की मिट्टी दरकने से परिवारों की जान को बरसात में हरवक्त खतरा होने का मामला उठाया था. रविवार को डीएम सोनिका ने खबर का संज्ञान लिया. जिसके बाद उन्होंने एसडीएम को निरीक्षण कर परिवारों की सुरक्षा और अवैध खनन पर कार्रवाई के निर्देश दिए. डीएम का फरमान मिलने ही एसडीएम सौरभ असवाल और तहसीलदार चमन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
पढे़ं-सूखा बंदरगाह के निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी, लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा!