देहरादून: रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के संबंध में जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एमडीडीए और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में अधिकारियों को रिस्पना नदी को पुनर्जीवित किये जाने के संबंध में अपने-अपने विभाग की ओर से एक एक्शन प्लान तैयार किये जाने के निर्देश दिए गए.
बैठक में जिलाधिकारी ने एमडीडीए और जल निगम के अधिकारियों को रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट के तहत सीवर परियोजनाओं का सर्वे करते हुए, उचित कार्य योजना तैयार करने के लिए संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए. साथ ही रिस्पना नदी के पुनर्जीवन और नमामि गंगे परियोजना की बैठक एक साथ कराए जाने पर बल दिया.