ऋषिकेश: देहरादून के नये जिलाधिकारी के तौर पर चार्ज लेने के बाद आज डीएम सोनिका ऋषिकेश पहुंचीं. यहां उन्होंने कांवड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया. जिसमें उन्हें कई खामियां मिली. साथ ही उन्होंने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दो दिन के भीतर सभी इंतजामों को मुकम्मल करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.
रविवार को डीएम सोनिका ने नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में कांवड़ यात्रा के तहत जोन और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली. उन्होंने यात्रा में इंतजामों की स्थिति का फीडबैक लिया, तो पता चला कि रायवाला और कुछ क्षेत्रों में शिव भक्तों के लिए अस्थायी शौचालय की व्यवस्था ही नहीं की गई है. क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अप्रिय घटना के वक्त तत्काल पहुंचने वाली आपात सेवा की एम्बुलेंस को भी कांवड़ यात्रा में लगा दिया गया है. थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था पर भी ठोस जवाब संबंधित अधिकारियों से नहीं मिला.
पढ़ें-नेपाल सीमा में भारतीय नागरिक का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
डीएम नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर आंतरिक मार्गों पर निराश्रित पशुओं के जमावड़े को लेकर भी नाराज दिखीं. उन्होंने होटल और रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट के साथ वाहनों में भी किराया सूची चस्पा करने को कहा. अधिकारियों को दो दिन में सभी आवश्यक इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए. लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही. मौके पर एडीएम एके बरनवाल, एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, जोन मजिस्ट्रेट एनएच पीडब्ल्यूडी की अधिशासी अभियंता (ईई) रचना थपलियाल, पीडब्ल्यूडी के ईई धीरेंद्र कुमार, जलकल अभियंता अनिल नेगी, तहसीलदार अमृता शर्मा, सहायक नगर आयुक्त बद्री प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे.
पढ़ें-हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम, जमीं से आसमान तक सिक्योरिटी सख्त
पुलिस चौकी से वाहन हटाने के निर्देश: डीएम सोनिका ने कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को परखने के लिए क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने श्यामपुर पुलिस चौकी के कैंपस में खड़े विभिन्न मामलों में निरूद्ध वाहनों को अतिशीघ्र हटाने के निर्देश दिए. पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मुकम्मल रखने के लिए कहा. क्षेत्र में सीसीटीव कैमरों से निगरानी रखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजामात चाक-चौबंद रखने के निर्देश भी दिए.
अस्पताल का औचक निरीक्षण: कांवड़ यात्रा के इंतजामों की निरीक्षण के तहत डीएम सोनिका दूनमार्ग स्थित एसपीएस राजकीय चिकित्सालय भी पहुंचीं. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अस्पताल में दवा के स्टॉक समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. कांवड़ यात्रा को देखते हुए स्वास्थ्य से जुड़ी हर व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए.