देहरादून: वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनजर जनपद में गठित साइबर क्राइम सेल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर कार्रवाई की जा रही है. जिसके क्रम में आवेदक 82 वर्षीय सीनियर सीटिजन डॉ. विजय कुमार गैरोला, निवासी- हरिद्वार रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ 1,49,000 रुपए की ठगी कर ली है.
वहीं, साइबर क्राइम सेल द्वारा पीड़ित के खाते से कटी पूरी धनराशि 1,49,000 रुपए वापस करायी गयी, साथ ही मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना स्तर से की जाएगी.
पढ़ें-वीडियो काल से नर्सिंग छात्र को दी रेप केस में फंसाने की धमकी, ठगे ₹3 लाख
एसपी चन्द्र मोहन सिंह ने अपील करते हुए कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें. साथ ही अनजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें. अनजान QR कोड स्कैन ना करें. खुद जागरुक बनें और अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें. यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर-155260 और www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें.