देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत बनाने की ओर आगे बढ़ने का गुरु मंत्र दिया था. जिसका उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में असर होता दिखाई देने लगा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं देहरादून के कैंट विधानसभा क्षेत्र के सिद्धार्थ एनक्लेव की जहां कोरोना के संकट काल के साथ बढ़ते डेंगू के प्रकोप से लड़ने के लिए लोगों ने धनराशि एकत्रित कर फॉगिंग मशीन खरीदा. ताकि, कोरोना के इस दौर में डेंगू जैसी बीमारी से निजात मिल सके.
कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोग बिना सरकारी सहायता के ही समय-समय पर अपने क्षेत्र में फॉगिंग कर अपनी सुरक्षा खुदकर समाज को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं. मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी जब कोई भी परेशानी होती है तो उसको लेकर अक्सर आपने सरकारी तंत्र पर जनता द्वारा सवाल खड़े करते हुए तो कई बार देखा होगा, लेकिन इस क्षेत्र की जनता ने सरकार की मंशा पर ना तो सवाल खड़े किए हैं और ना ही सरकार पर आरोप लगाए हैं. बल्कि क्षेत्रवासियों ने एक उदाहरण पेश किया है कि हमें कैसे आत्मनिर्भर बनना है और हर चीज के लिए सरकार को दोष नहीं देना है.