देहरादून/मुजफ्फरनगर: देहरादून के एक व्यवसायी की लाश यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बे में एक कार से मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम मौके पर भेज कर छानबीन कर रही है. शव की शिनाख्त देहरादून निवासी पंकज शर्मा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पंकज शर्मा देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था.
जानकारी के मुताबिक खतौली कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर एक फॉर्च्यूनर कार खड़ी मिली. जिसमे एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंची और रोड को सील कर जांच शुरू कर दी.