उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के व्यवसायी की मुजफ्फरनगर में मिली लाश, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - up crime news

यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली में एक लग्जरी कार से देहरादून के व्यवसायी की लाश मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

muzaffarnagar
कार में मिली लाश

By

Published : Feb 8, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 9:59 PM IST

देहरादून/मुजफ्फरनगर: देहरादून के एक व्यवसायी की लाश यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बे में एक कार से मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम मौके पर भेज कर छानबीन कर रही है. शव की शिनाख्त देहरादून निवासी पंकज शर्मा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पंकज शर्मा देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था.

जानकारी के मुताबिक खतौली कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर एक फॉर्च्यूनर कार खड़ी मिली. जिसमे एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंची और रोड को सील कर जांच शुरू कर दी.

व्यवसायी की हत्या

ये भी पढ़े: उत्तरकाशी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की फिसली जुबान, कांग्रेस को लेकर की अभद्र टिप्पणी

डॉग स्क्वायड व फॉरेन्सिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और मौके से एक तमंचा भी बरामद किया. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details