देहरादून:उत्तराखंड में डिग्री कॉलेजों को पूर्ण रूप से खोलने की दिशा में तैयारी की जा रही है, इस कड़ी में उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से फिलहाल तैयारियां की जा रही हैं. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने उसको लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि 4 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश डिग्री कॉलेजों में रखे गए हैं, लेकिन अब 4 फरवरी को जब डिग्री कॉलेज खोलेंगे तो यहां सभी के लिए पूर्ण रूप से रेगुलर क्लासेस चलाई जाएंगी.
आपको बता दें कि यूं तो उच्च शिक्षा विभाग ने सभी डिग्री कॉलेजों में प्राइवेट विषयों को लेकर रेगुलर क्लास खोलने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं, लेकिन अब बाकी कक्षाओं को भी खोलने की तैयारी की जा रही है.