उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में 4 फरवरी से खुलेंगे डिग्री कॉलेज, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव - उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

उत्तराखंड में अब डिग्री कॉलेजों को खोलने की दिशा में भी तैयारी की जाने लगी है. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश में डिग्री कॉलेजों को 4 फरवरी से खोलने की बात कही है. हालांकि, इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News

By

Published : Jan 24, 2021, 7:41 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में डिग्री कॉलेजों को पूर्ण रूप से खोलने की दिशा में तैयारी की जा रही है, इस कड़ी में उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से फिलहाल तैयारियां की जा रही हैं. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने उसको लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि 4 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश डिग्री कॉलेजों में रखे गए हैं, लेकिन अब 4 फरवरी को जब डिग्री कॉलेज खोलेंगे तो यहां सभी के लिए पूर्ण रूप से रेगुलर क्लासेस चलाई जाएंगी.

उत्तराखंड के डिग्री कॉलेज 4 फरवरी से खुलेंगे.

आपको बता दें कि यूं तो उच्च शिक्षा विभाग ने सभी डिग्री कॉलेजों में प्राइवेट विषयों को लेकर रेगुलर क्लास खोलने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं, लेकिन अब बाकी कक्षाओं को भी खोलने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें- हरिद्वार में CM ने किया कुंभ कार्यों का निरीक्षण, साफ और स्वच्छ कुंभ का किया दावा

इसके लिए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि विभाग निर्णय ले चुका है और ऑनलाइन क्लास में आ रही दिक्कतों को अब ऑफलाइन क्लास के जरिए रेगुलर रूप से खत्म किया जा सकेगा. हालांकि, उच्च शिक्षा में डिग्री कॉलेजों को पूरी रूप से खोलने के लिए प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details