उत्तराखंड आपदा: मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 78, जानें मुख्य सड़कों का हाल - death toll in Uttarakhand disaster
हर्षिल-छितकुल के लखमा पास से 2 शव बरामद होने के बाद उत्तराखंड आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 78 पहुंच गया है. इसके साथ ही बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद प्रदेश की कई मुख्य सड़कें बंद हैं. इन सड़कों को संबंधित विभागों द्वारा खोलने का काम किया जा रहा है.
death toll and road status
By
Published : Oct 23, 2021, 7:34 PM IST
|
Updated : Oct 23, 2021, 8:37 PM IST
देहरादून:कुमाऊं समेत पूरे प्रदेश में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई. इस दैवीय आपदा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. आज हर्षिल-छितकुल के लखमा पास से ITBP ने दो और शव बरामद किए हैं. इसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 78 पहुंच गया है.
बता दें, हर्षिल-छितकुल के लखमा पास पर लापता हुए 11 ट्रैकर्स में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. 5 ट्रैकर्स के शवों को रेस्क्यू कर लिया गया था. आज रेस्क्यू टीम ने 2 और लोगों के शव भी बरामद कर लिये हैं. तो वहीं, कुमाऊं क्षेत्र में आई आपदा में फंसे 16 हजार से अधिक लोगों को आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया है.
जिला
मरने वालों की संख्या
नैनीताल
35
चंपावत
11
अल्मोड़ा
06
बागेश्वर
05
पिथौरागढ़
04
उधम सिंह नगर
03
चमोली
01
पौड़ी
03
उत्तरकाशी
10
कुल
78
नैनीताल में सकुना और रामगढ़ से 9 शव बरामद हुए हैं. थैलेड़ी से 06, तोतापानी से 05, झुतिया से 03, कैंची धाम से 02, बोहराकोट से 02 शव मिले हैं. क्वारब से 02, सिरोडी से 01, तकुला से 01, भीमताल से 01, रामनगर से 01, धारी से 01, बेतालघाट से 01 शव बरामद हुआ है.
उत्तराखंड में आपदा.
वहीं, अल्मोड़ा में भिकियासैंण, रापड़ से 03, हीराढूंगरी से 01, सिरन से 01, स्याल्दे से 01 शव बरामद हुआ है. चंपावत- बनबसा से 01, सेलखोला से 02, तिलवाड़ा से 03, थुवामुनी से 01, लोहाघाट से 04 शव बरामद हुए हैं.
प्रदेश की मुख्य सड़कों का हाल:नैनीताल जनपद में 4 राज्य मोटर मार्ग और 63 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं. सभी सड़कों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है. अल्मोड़ा जनपद में 37 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है. टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 9 स्वाला व भारतोली के पास भूस्खलन और पत्थर मलबा गिरने के कारण बंद है. जनपद में 2 राज्य मार्ग और 70 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं.
कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर.
उधम सिंह नगर में एक ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है. टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 125 यातायात के लिए खुला है. जनपद में 3 मुख्य मार्ग, 7 बॉर्डर रोड और 40 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. इन्हें खोलने का काम किया जा रहा है. बागेश्वर जनपद में 9 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं.
रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 107 यातायात के लिए सुचारू है. 4 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने का काम किया जा रहा है. चमोली में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 58 छोटे वाहनों के लिए खोला गया है. 24 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं. पौड़ी में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं, जिन्हें खोलने का काम हो रहा है. टिहरी में एक राज्य मार्ग व 3 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. उत्तरकाशी में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारू हैं.
कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर.
सीएम कर रहे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा:प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इसी के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं. साथ ही आपदा पीड़ितों को मुआवजा राशि भी दे रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस आपदा में प्रदेश भर में करीब 5 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. आपदा की घड़ी में सीएम ने विभिन्न संगठनों और सक्षम लोगों से सहयोग करने की अपील की है.
किसानों के नुकसान की होगी भरपाईः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसानों के हुए नुकसान का आकलन करने के बाद मुआवजा दिया जाएगा. कुमाऊं मंडल के आपदा कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया. प्रदेश में फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है. आपदा से संपर्क मार्ग, बिजली लाइन, संचार सेवा ध्वस्त हो गई है, जिसको सुचारू किया जा रहा है.