देहरादून: प्रदेश में नियमित रूप से एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने के सालों पुराने प्रयासों को अब भी अंतिम नतीजे तक नहीं पहुंचा जा सका है. त्रिवेंद्र सरकार के दौरान राज्य में एयर एंबुलेंस की शुरुआत करने के दावे किए गए थे और तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सेवा को जल्द शुरू करने की घोषणा भी की थी, लेकिन साल 2018 से जिस योजना के नाम पर सरकार ने वाहवाही लूटी. वह योजना अब तक शुरू ही नहीं हो पाई.
उस दौरान कहा गया था कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा, जहां नियमित एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी. लेकिन यह सभी दावे हवा हवाई साबित हुए. मौजूदा महामारी के दौर में यह सेवा बेहद अहम साबित हो सकती थी और पहाड़ों में दुर्गम क्षेत्रों से मरीजों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया जा सकता था. लेकिन केंद्र की सैद्धांतिक मंजूरी के बाद भी एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के स्तर पर इस सेवा को अब तक शुरू नहीं किया जा सका है.
बता दें, साल 2019 में ही एनएचएम के तहत 5 करोड़ का बजट इसके लिए स्वीकृत भी किया गया था और कुछ कंपनियों ने इसके लिए डेमो भी दिया. इन सब के बावजूद प्रदेश में अभी तक इस योजना को मूर्त रूप नहीं दिया जा सका है.