देहरादून: उत्तराखंड में साइबर अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इस घटना से सहज ही लगाया जा सकता है. बुधवार को देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत की फेसबुक आईडी हैक कर रुपए वसूलने का प्रयास किया गया. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि रुपये किससे ठगे गए हैं. एसएसपी को इस बात की जानकारी उनकी ही साइबर सेल की टीम से मिली.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, फेसबुक के मैसेंजर में बकायदा एसएसपी योगेंद्र रावत के नाम से चैटिंग कर एक अकाउंट नंबर दिया गया है. जिसमें आरोपी ने अपना नाम अमित कुमार बताते हुए 20 हजार की डिमांड की है. इतना ही नहीं चैटिंग के दौरान आरोपी अलग-अलग तरह से हाल चाल पूछने के बाद एसएसपी बनकर प्रॉब्लम में फंसने की बात कहकर रुपए की डिमांड कर रहा है. मैसेंजर चैटिंग में करने वाला आरोपी एक अकाउंट नंबर देकर रुपए की मांग करते हुए उसे वापस लौटने की बाद अगले दिन सुबह 9:30 बजे का समय भी दे रहा है. फिलहाल, इस मामले में देहरादून साइबर पुलिस शिकायत के आधार पर इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुड़कर आरोपी की तलाश में जुटी है.
साइबर क्राइम को लेकर बेहद सतर्क रहें जनता :एसएसपी
वहीं, फेसबुक आईडी हैक कर रुपए वसूलने के मामले में देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आए दिन पुलिसकर्मियों, अधिकारियों के नाम से इस तरह के साइबर अपराध सामने आ रहे हैं. इस मामले में भी साइबर पुलिस इस तरह की हरकत करने वाले आरोपी लोगों का सुराग लगाकर कार्रवाई करने में जुटी है. एसएसपी योगेंद्र रावत ने कहा कि जनता को इस तरह के साइबर क्राइम से जागरूक होकर सतर्क रहने की आवश्यकता है.