देहरादून: पहली बार उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय अपने सभी एफिलेटेड कॉलेजों के लिए एक दो दिवसीय कल्चरल कौथिग मीट 2023 का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ एक्स्ट्रा फिजिकल करिकुलम एक्टिविटी में शामिल होने का मौका मिलेगा. 3 और 4 अप्रैल को यूटीयू के सभी एफिलेटेड संस्थानों में कल्चरल कौथिग मीट 2023 आयोजित किया जाएगा.
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय 3 और 4 अप्रैल को अपने सभी घटक और एफिलेटेड संस्थानों के छात्रों के लिए कल्चरल कौथिग मीट 2023 आयोजित करने जा रहा है. इस कल्चरल मीट में विभिन्न श्रेणियों के तहत प्रतिस्पर्धी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और प्रतियोगताओं की सूची सभी कॉलेजों को भेजी गई है. जिसमें भाग लेने वाले विजेताओं को विश्वविद्यालय की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:आयुर्वेदिक एवं पशु चिकित्सा सेमिनार में शामिल हुए CM धामी, G20 बैठक को लेकर जताया PM का आभार