देहरादून: सीआरपीएफ के सेक्टर हेडक्वार्टर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां सीआरपीएफ का एक इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद कार्यालय को एहतियातन 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है.
सीआरपीएफ के डीआईजी दिनेश उनियाल ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि उनके देहरादून स्थित सेक्टर कार्यालय में पिछली 24 सितंबर को एक इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद एहतियातन पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया. वहीं, शुक्रवार से लेकर आगामी 48 घंटे के लिए कार्यालय को बंद किया गया है.
पढ़ें-अंतरराज्यीय बसों के संचालन को मिली सीएम की हरी झंडी, जल्द जारी होगी SOP