उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: CRPF सेक्टर हेडक्वार्टर में कोरोना की दस्तक, 48 घंटे बंद रहेगा दफ्तर - Corona arrived CRPF Dehradun Sector Office

सीआरपीएफ देहरादून के सेक्टर कार्यालय में एक इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यालय को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है.

crpp-sector-office-to-remain-closed-for-48-hours-after-receiving-corona-case
CRPP सैक्टर कार्यालय में कोरोना की दस्तक

By

Published : Sep 26, 2020, 8:08 PM IST

देहरादून: सीआरपीएफ के सेक्टर हेडक्वार्टर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां सीआरपीएफ का एक इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद कार्यालय को एहतियातन 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है.

सीआरपीएफ के डीआईजी दिनेश उनियाल ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि उनके देहरादून स्थित सेक्टर कार्यालय में पिछली 24 सितंबर को एक इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद एहतियातन पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया. वहीं, शुक्रवार से लेकर आगामी 48 घंटे के लिए कार्यालय को बंद किया गया है.

पढ़ें-अंतरराज्यीय बसों के संचालन को मिली सीएम की हरी झंडी, जल्द जारी होगी SOP

डीआईजी दिनेश उनियाल ने बताया कि ऑफिस में कोविड-19 पॉजिटिव मिलने की सूचना स्टेट नोडल अधिकारी को दी जा चुकी है. जिसके बाद लगातार उनके द्वारा भी मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही कोविड-19 पॉजिटिव आने वाले अधिकारी के संपर्क में आने वाले लोगों को होम आइसोलेशन का सुझाव दिया गया है.

पढ़ें-BJP ने MLA पूरन फर्त्याल को दिया नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब

उन्होंने बताया कि सोमवार से संभवत: कार्यालय को एक बार फिर से खोला जाएगा. उसके बावजूद भी सभी लोगों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. अगर किसी की भी तबीयत बिगड़ती है या फिर किसी में इस तरह के लक्षण पाये जाते हैं तो उन्हें तुरंत ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details