उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी और कैंपटी फॉल में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़, व्यापारियों की आमदनी बढ़ी

मसूरी और कैंपटी फॉल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से स्थानीय व्यापारी खासे खुश नजर आ रहे हैं. कोरोना काल के बाद मसूरी और कैंपटी फॉल में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है.

crowd of tourists
पर्यटकों की उमड़ी भीड़

By

Published : May 29, 2022, 11:38 AM IST

मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी और कैंपटी फॉल में गर्मी से राहत पाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक (Crowd of tourists at Kempty Falls) पहुंच रहे हैं. मसूरी में पर्यटक सुहावना मौसम का आंनद ले रहे है तो दूसरी तरफ पर्यटकों ने कैंपटी फॉल का भी जमकर लुत्फ उठाया. वहीं, 2 साल के कोरोना काल के बाद मसूरी और कैंपटी फॉल में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. इससे व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं.

स्थानीय व्यापारी विक्रम सिंह पंवार का कहना है कि 2 साल से कोरोना के चलते व्यापार ठप था, लेकिन इस बार पर्यटकों की भारी भीड़ से वे खासे उत्साहित हैं और व्यापार में वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि यहां देश विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इससे स्थानीय व्यापारी काफी खुश हैं और 2 साल के बाद एक बार फिर व्यापार में वृद्धि हुई है. साथ ही स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश, मौसम हुआ सुहावना

वहीं, कानपुर से आए पर्यटक समृद्धि पांडे ने बताया कि यहां का प्राकृतिक झरना उन्हें बहुत पसंद आया है. उन्होंने जमकर इसका आनंद लिया है. वहीं, बदलते मौसम के कारण देश-विदेश से मसूरी पहुंचे पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details