डोइवाला:शुगर मिल के कर्मचारियों ने सोमवार को बाकए के भुगतान को लेकर शुगर मिल के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि शुगर मिल पर किसानों और कर्मचारियों का लगभग 15 करोड़ रुपये का बकाया है. जिसका भुगतान न होने के कारण इन सभी लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
कर्मचारियों ने कहा कि शुगर मिल पर किसानों का 10 करोड़ रुपया बकाया है. जबकि शुगर मिल कर्मचारियों का लगभग 5 करोड़ रुपया बकाया है. वर्तमान में शुगर मिल में 740 कर्मचारी हैं. जिसमें 234 परमानेंट कर्मचारी हैं और 506 सीजनल कर्मचारी हैं. जिन्हें पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते कर्मचारियों को घर चलाने में मुश्किल हो रही है.