उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों पर कोरोना का 'कहर', फसल हुई बर्बाद

ऋषिकेश में किसानों की पत्ता गोभी की फसल कीटनाशक दवा नहीं मिलने के कारण बर्बाद हो गई.

Cabbage
किसानों पर कोरोना का 'कहर'

By

Published : Apr 24, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 9:42 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना वायरस और लॉकडाउन की दोहरी मार किसानों पर पड़ रही है. लॉकडाउन की वजह से किसानों को फसल बर्बाद होती जा रही है. ऋषिकेश के किसानों की 50 बीघे में पत्ता गोभी की फसल सिर्फ इसलिए बर्बाद हो गई, क्योंकि बाजार बंद होने के कारण फसल के लिए कीटनाशक दवाईयां नहीं मिल सकीं. फसल बर्बाद होने की वजह से किसानों को 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

ऋषिकेश के भरत विहार इलाके में किसानों द्वारा 50 बीघे में पत्ता गोभी की फसल लगाई गई थी. जिसे कीड़ों ने बर्बाद कर दिया है. किसान ने 4 लाख रुपए की लागत के पत्ता गोभी की खेती की थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते बाजार बंद थे और समय पर कीटनाशक दवा उपलब्ध नहीं होने के चलते पूरी फसल खराब हो गई.

किसानों पर कोरोना का 'कहर'

ये भी पढ़ें:LOCKDOWN में छूट को लेकर संशय? जानिए किन चीजों पर मिलेगी छूट

पीड़ित किसानों का कहना है कि पत्ता गोभी की फसल के लिए 32 हजार रुपये प्रति किलो बीज लाए थे. 1 किलो बीज में 10 बीघे की बुआई हो पाती है. बीज के अलावा अन्य कई तरह की लागत के साथ-साथ खेत के मालिक को भूमि का किराया 1 लाख रुपये भी देना पड़ता है. ऐसे में फसल बर्बाद होने के चलते उनके सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details