देहरादून: थाना पटेल नगर के अंतर्गत आने वाले ब्लेसिंग फॉर्म के निकट सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग कर बदमाशों ने ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया. जानकारी के मुताबिक, चंद्रबनी इलाके में रहने वाला सर्राफा व्यापारी सोपिकुल जीएमएस रोड पर दुकान है.
देर शाम जब ज्वेलर्स अपनी दुकान बंद कर इंदिरेश हॉस्पिटल के पीछे ब्लेसिंग फार्म की तरफ से घर जा रहे थे. तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर सर्राफा व्यापारी को रोका और उनका बैग छीनने का प्रयास किया.
सर्राफा व्यापारी को गोली मार बदमाशों ने लूटा ज्वेलरी से भरा बैग. पढ़ें-CORONA: प्रदेश में आज मिले 874 पॉजिटिव, 24 घंटे में 11 की मौत
इस बीच काफी हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स से बैग छीनने की कोशिश की. लेकिन सर्राफा व्यापारी ने बैग को नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने गोली मारकर बैग लूटा और मौके से फरार हो गए. राजधानी में गोलीबारी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सर्राफा व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने घटनास्थल का दौरा किया और जल्द अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिये.
बीते दिनों देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी द्वारा एक गाइडलाइन जारी की गई थी. जिसमें कहा गया था कि कोई भी व्यक्ति एक लाख रुपए से अधिक की नगदी या कोई कीमती सामान लेकर कहीं जाता है, तो उसे पुलिस को जानकारी देनी होती है. ताकि इन घटनाओं को रोका जा सके. लेकिन, पटेलनगर ब्लेसिंग फार्म के पास हुई घटना में पीड़ित सर्राफा की तरफ से पुलिस को किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई.