देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने रेप के फरार आरोपी को देहरादून गोरखपुर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है. आरोपी नाबालिग के रिश्तेदारी में मामा लगता था और जो काम की तलाश में उनके घर आया था.
मामा ने लूटी नाबालिग भांजी की अस्मत, काम की तलाश में आया था बहन के घर, गिरफ्तार - crime news
Rape accused arrested in Dehradun देहरादून में एक व्यक्ति ने अपनी भांजी को ही हवस का शिकार बना लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी काम की तलाश में बहन के घर आया था. जिसके बाद उसने मौका पाकर नाबालिग की अस्मत लूटी.
बीते दिन पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि व्यक्ति काम की तलाश में उनके घर आया हुआ था. जोकि नाबालिग की मां के ताऊ का लड़का है. आरोप है कि परिजन जब काम पर चले गए, तब आरोपी ने 14 वर्षीय नाबालिग को अकेला पाकर उसे हवस का शिकार बनाया. साथ ही यह बात बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. जैसे ही नाबालिग ने घटना के बारे में परिजनों को बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद वो पुलिस के पास पहुंचे और तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें-देहरादून में हिंदू महिला ने मुस्लिम युवक पर लगाया रेप का आरोप, पति को तलाक देने का डाल रहा था दबाव
जिस पर थाना नेहरू कॉलोनी में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र राणा ने बताया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा आरोपी को गोरखपुर रेलवे फाटक के पास थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.