देहरादूनःउत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव को लेकर अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर दूसरी तरफ एसएसपी देहरादून के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें भी गठित कर दी गई है. दरअसल पिछले दिनों लाल पुल के नीचे नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिला था, जिसकी शुरुआत में पहचान नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब पुलिस ने इसकी पहचान कर ली है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले पर मुकदमा दर्ज, जांच के लिए पुलिस टीमें गठित - Police teams formed to investigate case of death
Dehradun Crime News देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की जांच के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है. पुलिस ने शव की पहचान भी कर ली है. मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 11, 2023, 10:21 PM IST
राजधानी में एक रहस्यमई मौत के खुलासे के लिए पुलिस कप्तान ने कमान संभाल ली है. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश के बाद पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई है, ताकि लाल पुल के नीचे नदी में मिले शव को लेकर खुलासा किया जा सके. मामला 30 सितंबर का है, जब पुलिस को सूचना मिली कि लालपुल के नीचे नदी में शव दिखाई दिया है. इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौजूद अज्ञात शव की पहचान के लिए प्रयास शुरू किए. घटना के 2 दिन बाद मृतक के बड़े भाई रामचंद्र ने शव की शिनाख्त की. मृतक की पहचान शिवकुमार के रूप में हुई है जो कि उत्तर प्रदेश के अमेठी का रहने वाला है और देहरादून में ठेकेदारी का काम करता था.
ये भी पढ़ेंःरामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला बीडीसी मेंबर के पिता का शव, जांच में जुटी पुलिस
शव की शिनाख्त होने के उसके भाई रामचंद्र ने देहरादून में तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस ने मामले पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि देहरादून के एसएसपी ने इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी है. इस मामले में शिव कुमार की हत्या की आशंका जत्ताई गई है जिस पर धारा 302, 584 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस मौके से मिले सबूत के साथ आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है. इसके अलावा जहां शिवकुमार रहता था उसके आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.