उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर फिर चला नगर निगम का बुलडोजर, भूमाफिया पर FIR दर्ज - देहरादून नगर निगम

action against encroachment in Dehradun देहरादून में अतिक्रमण पर नगर निगम का पीला पंजा फिर चला है. इस बार प्रशासन अतिक्रमण ध्वस्त करने के साथ ही अतिक्रमणकारी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है.

Dehradun Municipal Corporation
देहरादून नगर निगम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2023, 10:56 PM IST

देहरादूनः जाखन क्षेत्र की बापू नगर बस्ती में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने बुल्डोजर चलाया और भूमाफिया के खिलाफ राजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. नगर आयुक्त का साफतौर पर कहना है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नगर आयुक्त ने स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए पुलिस प्रशासन को हटाने संबंधी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

जाखन क्षेत्र की बापू नगर बस्ती में सरकारी भूमि पर कुछ भू-माफियाओं द्वारा निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसके खिलाफ नगर निगम द्वारा थाना राजपुर में पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसके बाद भी स्थानीय लोगों से स्थान पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी. नगर आयुक्त गौरव कुमार को सूचना मिली कि इस स्थान पर अमिक्रमणकारियों द्वारा रात में ही लेंटर डालने की कार्रवाई की गई है. जिस पर नगर आयुक्त द्वारा उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल को तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस पर उप नगर आयुक्त, नगर निगम की टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद नगर निगम की टीम ने स्थान पर भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के प्रयासों को जेसीबी से ध्वस्त किया.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में अतिक्रमण के खिलाफ एसएसपी ने खोला मोर्चा, पार्किंग के लिए यातायात मित्र होंगे तैनात, व्यापारियों के बनेंगे ग्रुप

साथ ही बापू नगर बस्ती में ही एक अन्य स्थान जहां पर नगर निगम द्वारा पूर्व में नगर निगम की संपत्ति का बोर्ड लगाया गया था. लेकिन कुछ भू-माफियाओं द्वारा उस बोर्ड को हटाकर वहां कॉलम खड़े कर दिए गए थे और अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था. मौके पर गई टीम ने स्थान पर भी बुल्डोजर चलाते हुए पिलरों को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाया और भूमाफिया के खिलाफ राजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाती रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए उप नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि सरकारी भूमि पर स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उसे हटाने की सख्त कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details