देहरादूनः जाखन क्षेत्र की बापू नगर बस्ती में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने बुल्डोजर चलाया और भूमाफिया के खिलाफ राजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. नगर आयुक्त का साफतौर पर कहना है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नगर आयुक्त ने स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए पुलिस प्रशासन को हटाने संबंधी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
जाखन क्षेत्र की बापू नगर बस्ती में सरकारी भूमि पर कुछ भू-माफियाओं द्वारा निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसके खिलाफ नगर निगम द्वारा थाना राजपुर में पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसके बाद भी स्थानीय लोगों से स्थान पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी. नगर आयुक्त गौरव कुमार को सूचना मिली कि इस स्थान पर अमिक्रमणकारियों द्वारा रात में ही लेंटर डालने की कार्रवाई की गई है. जिस पर नगर आयुक्त द्वारा उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल को तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस पर उप नगर आयुक्त, नगर निगम की टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद नगर निगम की टीम ने स्थान पर भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के प्रयासों को जेसीबी से ध्वस्त किया.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में अतिक्रमण के खिलाफ एसएसपी ने खोला मोर्चा, पार्किंग के लिए यातायात मित्र होंगे तैनात, व्यापारियों के बनेंगे ग्रुप