देहरादून: शराब के कारोबार में पार्टनरशिप के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.पीड़ित के साथ एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी हुई है.आरोपियों ने पीड़ित को मुनाफा ना देना पड़े, उसके लिए आरोपियों ने कारोबार में घाटा दिखाया था. पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीनों पार्टनर को खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शराब के कारोबार में पार्टनरशिप देने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी, थाने पहुंचा पीड़ित
Dehradun Liquor Business Fraud देहरादून में एक व्यक्ति के साथ शराब के व्यवसाय के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी हो गई. आरोपी पीड़ित को बिजनेस में पार्टनर बनाकर लगातार घाटा दिखा रहे थे. शक होने पर पीड़ित ने जब पड़ताल की तो सच उजागर हो गया. जिसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 25, 2023, 9:52 AM IST
|Updated : Aug 25, 2023, 10:02 AM IST
दुर्गेश निवासी कालसिया स्टेट मसूरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मैसर्स नीलकंठ एसोसिएट्स के तीन पार्टनर अरविंद मोहन नैथानी,हरीश जुयाल और विनीत कुकरेती से उसकी पुरानी जान पहचान थी. तीनों ने साल 2020-21 में शराब व्यवसाय में 25% पार्टनरशिप देने का आश्वासन दिया था. इसके बाद तीनों ने कचहरी में पार्टनरशिप का एग्रीमेंट बनाया. जिसमें अरविंद मोहन,हरीश जुयाल और पीड़ित को 25-25 प्रतिशत और विनीत कुकरेती को 23 प्रतिशत,मीनाक्षी कुकरेती और विमल कुकरेती को एक-एक प्रतिशत की पार्टनरशिप दर्शाई गई थी. उसके बाद तीनों आरोपियों ने पीड़ित से कारोबार के लिए एक करोड़ 22 लाख रुपए ले लिए.
जब कारोबार शुरू हुआ तो पीड़ित ने कारोबार के बारे में तीनों से हिसाब पूछा तो बताया कि कारोबार मंदा चल रहा है और तीनों ने पीड़ित को कंप्यूटर से बनी फर्म की बैलेंस शीट भी दिखा दी. जिसमें व्यापार में 7 करोड़ 70 लाख रुपए का नुकसान दिखाया गया था. पीड़ित को यकीन नहीं हुआ और वह कंपनी के अकाउंटेंट से मिले तो पता चला कि कंपनी को 36 लाख 85 हजार रुपए का फायदा हुआ है. उसके बाद जब पीड़ित ने जांच पड़ताल की तो पीड़ित को पता चला कि वह इस फर्म में पार्टनर नहीं है. नगर कोतवाली प्रभारी राकेश गोसाई ने बताया है कि दुर्गेश की तहरीर के आधार पर अरविंद मोहन नैथानी,हरीश जुयाल और विनीत कुकरेती के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.