देहरादून:बीती 9 नवंबर को राजधानी देहरादून में ज्वैलरी शोरूम से करीब 20 करोड़ की डकैती राज्य सरकार के लिए ना केवल सिर दर्द बनी हुई है, बल्कि पुलिस के लिए डकैत चुनौती बने हुए हैं. यही कारण है कि देहरादून पुलिस कप्तान लगातार इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि दीपावली पर्व सभी लोगों के लिए चला गया होगा, लेकिन मेरा और मेरी फोर्स दीपावली पर्व इस डकैती को खोलने के बाद ही मनाएगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि, 'फिलहाल यह नहीं कह सकता कि मैं कहां पर हूं, लेकिन इतना जरूर है कि इस घटनाक्रम से जुड़ी लीड पर मैं खुद काम कर रहा हूं.' अजय सिंह ने कहा कि, 'मैं अपनी टीम को सपोर्ट कर रहा हूं और एक टीम लीडर होने के नाते मैं नहीं चाहता कि इस मामले में किसी भी तरह की कोई ढिलाई बरती जाए.' अजय सिंह ने आगे कहा कि, 'दीपावली पर्व सभी लोगों के लिए चला गया होगा, लेकिन मेरा और मेरी फोर्स दीपावली पर्व इस डकैती को खोलने के बाद ही मनाएगी.'
पढ़ें-देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती: कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल