विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में मजेदार मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर पुलिस चौकी में फोन किया और चौकी प्रभारी से अवैध खनन में साथ देने को कहा. हालांकि चौकी प्रभारी को व्यक्ति पर कुछ संदेह हुआ, जिसके बाद उसने मामले की जांच की तो फोन करने वाला व्यक्ति कोई आईपीएस अधिकारी नहीं था, बल्कि गारमेंट व हैंडीक्राफ्ट का व्यापारी निकाला, जिसे पुलिस ने कैनाल रोड देहरादून से गिरफ्तार किया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर कुल्हान पुलिस चौकी है. कुल्हान पुलिस चौकी के प्रभारी प्रवीण सैनी के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया. उस व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया और कहा कि पौंटा साहिब हिमाचल की ओर पांच से छह डंपर अवैध प्रतिबंधित खनन सामग्री गिट्टी और धुली बजरी भिजवाएं.
पढ़ें-जमानत पर रिहा स्मैक तस्कर लगा पुलिस के हाथ, लूट मामले का भी हुआ खुलासा
चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी को फोन करने वाले व्यक्ति पर कुछ संदेह हुआ. उन्होंने जिस नंबर से फोन आया था, उसका आईडी चेक कराई तो वो किसी और के नाम की निकली. इसी के आधार पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की.