उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर 65 हजार की ठगी, ठगों ने अपनाया नया तरीका - cyber crime

देहरादून में ऑनलाइन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने पेंशन के नाम पर डराकर पीड़ित से उसकी अकाउंट डिटेल ली और फिर पीड़ित के नाम पर क्रिडेट कार्ड ले लिया.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 22, 2023, 7:23 PM IST

ट्रेजरी ऑफिस का कर्मचारी बनकर ठगी.

देहरादूनः कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत पेंशन भुगतान के नाम पर हजारों रुपयों की ठगी सामने आई है. साइबर ठग ने लखनऊ के ट्रेजरी ऑफिस का कर्मचारी बनकर पीड़ित को फोन किया. ठग ने पीड़ित को पेंशन भुगतान के लिए आवश्यक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन बनाने के लिए पीड़ित के बैंक अकाउंट संबंधित जानकारी ली. इसके बाद ठग ने पीड़ित के नाम पर क्रेडिट कार्ड जारी किया और हजारों रुपए ठग लिए. पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, केपी दूबे निवासी सैनिक विहार ने साइबर स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई कि उनके मोबाइल पर 26 जून को कोषागार सहायक, ट्रेजरी ऑफिस, जवाहर भवन लखनऊ से फोन आया. फोनकर्ता ने अपना नाम दीपक वर्मा बताया. फोनकर्ता ने उन्हें को बताया कि आपके जून 2023 महीने के पेंशन भुगतान के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ट्रेजरी ऑफिस, जवाहर भवन लखनऊ से ऑनलाइन बनाया जाना है. इसके लिए फोनकर्ता ने पीड़ित के मोबाइल पर अल्पेमिक्स ऐप डाउनलोड करा दिया और पीड़ित ने भी फोनकर्ता के झांसे में आकर पेंशन डिटेल साझा कर दी. इसके बाद ऐप में अकाउंट नंबर, आधार कार्ड सहित अन्य डिटेल भर दी.

क्रेडिट कार्ड से किया 65 हजार का ट्रांजेक्शन: इसके बाद साइबर ठगों ने पीड़ित के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया और 3 जुलाई को क्रेडिट कार्ड से 65 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिए. इसके बाद जब पीड़ित द्वारा ट्रेजरी ऑफिस, जवाहर भवन लखनऊ से पेंशन संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि ऑफिस में विकास वर्मा नाम का कोई व्यक्ति कर्मचारी नहीं है और न ही ट्रेजरी से पीड़ित को संपर्क किया गया. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि साइबर स्टेशन से जांच पूरी होने के बाद पीड़ित की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःपुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का नशा तस्कर, 12 लाख की स्मैक पकड़ी गई

चैन लूट के दो आरोपी गिरफ्तार: पौड़ी के कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध रूप से घूम रहे युवकों से पुलिस को एक सोने की चैन और दो धारदार हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवकों पर अर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस को नियमित चेकिंग के दौरान दिल्ली फार्म रेलवे फाटक के समीप दो युवक संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया तो ये युवक पहले तो आना कानी करने लगे. इसके बाद पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास से दो धारदार चाकू के साथ ही एक सोने की चैन बरामद हुई. इसके बाद मुजम्मिल (20) पुत्र आसिफ व शादाब (19) पुत्र बुन्दु को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि दोनों लड़के कोटद्वार के रहने वाले हैं.

चैन बेचने जा रहे थे नजीबाबाद: पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि दोनों ने सोने की चैन को 10 दिन पहले ही रेलवे प्लेट फार्म कोटद्वार में ही एक महिला के गले से छीनकर फरार हो गए थे. जिसे वह बेचने के लिए नजीबाबाद जा रहे थे. पुलिस ने युवकों पर अर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग में आधा किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, नेपाली नागरिक अवैध शराब के साथ अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details