उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल कॉन्स्टेबल की उपचार के दौरान मौत, ड्राइवर अरेस्ट - कॉन्स्टेबल की इलाज के दौरान मौत

Constable Pankaj Joshi died during treatmen देहरादून में सड़क दुर्घटना में घायल कॉन्स्टेबल पंकज जोशी की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे में टक्कर मारने वाले दूसरे वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

PANKAJ JOSHI
पंकज जोशी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 12, 2023, 6:21 PM IST

देहरादूनःथाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत सोमवार देर रात मोहकमपुर फ्लाईओवर पर एक बाइक और महिंद्रा यूटिलिटी की आपस में टक्कर से बाइक सवार कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कॉन्स्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन मंगलवार सुबह कॉन्स्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही पुलिस ने वाहन चालक को अरेस्ट किया. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

2002 बैच के कॉन्स्टेबल पंकज जोशी मूल निवासी दयाल गांव, जिला पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे. वर्तमान में परिवार समेत रेशममाजरी, डोईवाला में रह रहे थे. पंकज जोशी पुलिस लाइन में तैनात थे. सोमवार देर रात को पंकज जोशी ड्यूटी खत्म करके अपनी बाइक से घर डोईवाला जा रहे थे. लेकिन उसी दौरान मोहकमपुर फ्लाईओवर पर महिंद्रा यूटिलिटी गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पंकज जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही जोगीवाल चौकी पुलिस ने घायल अवस्था में पंकज जोशी को अस्पताल भिजवाया. लेकिन आज सुबह पंकज जोशी की उपचार के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःडोईवाला के धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्व द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना के बारे में तुरंत बताया गया था. थाना नेहरू कॉलोनी में यूटिलिटी वाहन चालक आशीष नेगी निवासी बालावाला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है. आज दिवंगत पंकज जोशी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके रेशममाजरी स्थित घर में अंतिम सलामी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details