ऋषिकेश:आर्थिक तंगी की वजह से खेल प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले राज्य के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. खिलाड़ियों के सपने को अब आयुष एकेडमी पंख लगाएगी. कोचिंग संस्थान राज्य के निर्धन युवाओं को न सिर्फ प्रशिक्षण देगा, बल्कि उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल स्तर तक ले जाने की हर मुमकिन कोशिश भी करेगा.
दरअसल, उत्तराखंड में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए छिद्दरवाला ग्रामसभा में नायाब पहल की गई है. यहां आयुष एकेडमी खोली गई है, जिसमें न सिर्फ मैदानी इलाके के खिलाड़ियों को, बल्कि सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के भी खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा. दिलचस्प बात यह है कि एकेडमी की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे खिलाड़ियों की प्रतिभा को लगेंगे पंख. यह भी पढ़ें-मसूरी पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
बता दें कि, खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित संजय भारद्वाज भी एकेडमी से जुड़े हैं. उनका कहना है कि एकेडमी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल से लेकर इंटरनेशनल स्तर तक ले जाना है, ताकि वह राज्य और क्षेत्र का नाम देश दुनिया में रोशन कर सकें.
एकेडमी के संचालक विक्रम देशवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य राज्य के युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हुए ऊंचे मुकाम तक पहुंचाना है. वह इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसी के चलते एकेडमी ने दो ग्राउंड के साथ डेलाइट लाइट मैच और प्रैक्टिस के लिए इंतजाम किए हैं.
क्रिकेट प्रशिक्षक अनिल वर्मा के मुताबिक एकेडमी के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को निकालने के लिए भरसक कोशिशें की जा रही हैं. उनका सपना राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते देखने का है.