उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पांच जिलों के 77 एक्सीडेंट स्पॉट पर लगाए जाएंगे क्रैश बैरियर, CM धामी ने दिए निर्देश - Dehradun Latest News

उत्तराखंड में 5 जिलों के 77 अतिसंवेदनशील जगहों पर क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी एवं पौड़ी के चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रैश बैरियर लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.

Crash barriers will be installed
क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे

By

Published : Jun 27, 2022, 8:04 PM IST

देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी एवं पौड़ी के चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर चिह्नित 77 अति संवेदनशील स्थलों पर क्रैश बैरियर लगाए जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने इस संबंध में कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री परिवहन विभाग चंदनराम दास को पत्र लिखकर चिह्नित अतिसंवेदनशील स्थलों पर दो चरणों में क्रैश बैरियर लगाने के लिए कहा है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यात्रा मार्गों में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति की रोकथाम एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को खाई में गिरने से बचाने हेतु क्रैश बैरियर लगाए जाने की अति आवश्यकता है. चारधाम यात्रा मार्ग पर अभी भी कई ऐसे अतिसंवेदनशील स्थल मौजूद हैं, जहां 2 क्रैश बैरियर के बीच काफी फासला है, जो कि दुर्घटनाओं को रोकने में अपर्याप्त हैं. पुलिस विभाग द्वारा चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग टिहरी एवं पौड़ी के चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर 77 अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः LBS अकादमी में डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ, CM बोले- ड्राफ्ट बनते ही लागू होगा UC कोड

मुख्यमंत्री धामी ने लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज और परिवहन विभाग मंत्री चंदनराम दास को इन अतिसंवदेनशील स्थलों में से शीर्ष-10 स्थलों पर शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर प्रथम फेस में 10 क्रैश बैरियर लगवाने एवं उसके बाकी के 67 स्थलों पर भी क्रैश बैरियर लगवाने के लिए अपने स्तर से तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details