उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA को कड़ी टक्कर, फुल फेस मास्क से सुरक्षित होंगे 'वॉरियर्स'

देहरादून के एक दंपत्ति ने कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षित रखने के लिए फुल फेस मास्क बनाने का बीड़ा उठाया है.

Full Face Mask
फुल फेस मास्क से सुरक्षित होंगे 'वॉरियर्स'

By

Published : Apr 18, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 6:11 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान है. इस संकट की घड़ी में फ्रंटलाइन के वॉरियर्स के साथ कुछ लोग अभद्रता भी कर रहे हैं. देहरादून के एक दंपत्ति ने कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षित रखने का बीड़ा उठाया है. राजधानी दून में दंपत्ति पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों और सफाईकर्मियों के लिए फुल फेस मास्क बना रहा है. ताकि इन योद्धाओं को कोरोना के खतरे से बचाया जा सके.

देहरादून में 70 साल के जसवीर सिंह अपनी पत्नी के साथ मिलकर घर में ही फुल फेस मास्क बनाकर जरूरतमंदों के बीच बांट रहे हैं. सरदार जसवीर सिंह के मुताबिक देश महामारी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षित रखने के लिए एक कवच तैयार करें.

फुल फेस मास्क से सुरक्षित होंगे 'वॉरियर्स'

ये भी पढ़ें:आरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग में हिमाचल से आगे निकला उत्तराखंड

डॉक्टरों के मुताबिक चेहरे के संपर्क में आने से कोरोना वायरस सबसे तेज फैलता है. ऐसे में अगर पूरे चेहरे को पारदर्शी फुल फेस मास्क से ढंक दिया जाए तो यह सुरक्षित हो सकता है. साथ ही बार-बार मास्क बदलने और हाथ लगने की असुरक्षा से भी बचा जा सकता है.

बाजारों में मास्क की किल्लत होने के चलते लोग घरों में ही मास्क बनाकर जरूरतमंदों को मुहैया करा रहे हैं. मौजूदा संकट को देखते हुए बनाया गया फुल फेस मास्क पारदर्शी होने के साथ-साथ बिल्कुल हल्का है, ताकि इसे आसानी से कैरी किया जा सके.

Last Updated : Apr 18, 2020, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details