उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान

By

Published : Jun 16, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 5:26 PM IST

देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. कोरोना महामारी में आम नागरिकों की सेवा करने वाले फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र दिए गए.

corona
सम्मान

देहरादून:कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेशभर में बढ़ते जा रहे हैं. इससे बचाव के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है. कोरोना वॉरियर्स भी दिन-रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट की ओर से कोरोना महामारी में आम नागरिकों की सेवा करने वाले फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम श्रीदेव सुमन नगर स्थित राम मंदिर में आयोजित किया गया. सम्मान समारोह में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं, राशन विक्रेताओं और समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया.

कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान.
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में हम सबको अपना और अपने परिवार के अलावा आसपास के लोगों का भी ख्याल रखना है. उन्होंने कहा कि अभी किसी को यह नहीं पता कि यह बीमारी कब खत्म होगी क्योंकि इसकी कोई वैक्सीन नहीं बनी है. सावधानी ही इस बीमारी से बचने का एकमात्र जरिया है. शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजेशन मुख्य सावधानियां हैं. धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में भी जनता कोरोना से त्रस्त है. सभी लोग इस बीमारी से निजात चाहते हैं. मगर कुदरत ने इस दुनिया में ऐसी बीमारी भेज दी है जिसका न तो धर्म है, न ही रंग और न जात है.

पढ़ें:पौड़ी: 2016 में करोड़ों की लागत से बनी पम्पिंग योजना फेल, ग्रामीण हलकान

बता दें कि, मानव संसाधन विकास ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद लोगों को राशन, सैनिटाइजर और मास्क आदि वितरित किए जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 17, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details