उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

योग महोत्सव पर लग सकता है कोरोना वायरस का ग्रहण, विस अध्यक्ष बोले- अलर्ट पर सरकार - योग महोत्सव पर कोरोना वायरस का गृहण

ऋषिकेश में गंगा के किनारे एक से सात मार्च तक होने वाला अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव खटाई में पड़ सकता है. महोत्सव पर कोरोना वायरस का प्रभाव पड़ सकता है.

योग महोत्सव
योग महोत्सव

By

Published : Feb 26, 2020, 1:23 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी ऋषिकेश में प्रतिवर्ष एक से सात मार्च तक योग महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जहां बड़ी संख्या में विदेशी योग साधक भी पंहुचते हैं, लेकिन चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से इस वर्ष के योग महोत्सव पर असर पड़ सकता है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसको लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है.

खटाई में पड़ सकता है योग महोत्सव.

ऋषिकेश में गंगा के किनारे एक से सात मार्च तक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जाता है. योग महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 100 से अधिक देशों के योग साधक पंहुचते हैं, लेकिन जिस तरह से इस वर्ष चीन में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है, उससे इस वर्ष के योग महोत्सव पर खास असर देखने को मिल सकता है.

दरअसल योग महोत्सव में भाग लेने के लिए चीन से बड़ी संख्या में लोग पंहुचते हैं लेकिन कोरोना वायरस की वजह इस वर्ष उनका यहां आना मुश्किल लग रहा है. हालांकि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट हैं.

यह भी पढ़ेंःउत्तराखंड सचिवालय में आज मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की कोरोना वायरस का असर भारत में नहीं है. इसलिए योग महोत्सव पर इसका असर कम ही पड़ेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि सभी लोग इस वायरस को लेकर अलर्ट हैं. सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को हर स्थान पर तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details