उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में आज कोरोना के 80 नए मामले, 2102 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2102 हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 1386 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

uttarakhand
कोरोना ट्रैकर

By

Published : Jun 18, 2020, 6:14 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 9:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 80 केस मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2102 पहुंच गया है. इसके साथ ही आज 124 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1386 पहुंच गई है. वहीं, इलाज के दौरान अब तक 26 संक्रमितों की मौत हो गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है.

राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमितों की संख्या 562 पहुंच गई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 363 पहुंच गई है. वहीं, नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 352 पहुंच गई है. टिहरी में 318 और हरिद्वार में कोरोना के 246 केस हैं.

जिलेवार संक्रमितों की संख्या :-

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

वहीं, देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3,66,946 पहुंच गया है. कोरोना से अब तक 12,237 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक 1,94,325 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केस 1,60,384 हैं.

Last Updated : Jun 18, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details