देहरादूनः उत्तराखंड में निजी अस्पतालों को भी कोरोना के इलाज की अनुमति दी गई है. ऐसे में कोविड-19 के मरीजों को अटल आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज दिया जा रहा है, लेकिन अब प्रदेश के ऐसे मरीजों को भी योजना का लाभ मिलेगा, जिनके पास गोल्डन कार्ड नहीं है. यानी अब प्रदेश के लाखों लोगों को कोविड-19 के तहत पंजीकृत निजी अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा होगी.
अटल आयुष्मान सोसायटी के अध्यक्ष डीके कोटिया की मानें तो उत्तराखंड में केंद्रीय और राज्य अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के सभी लोग अटल आयुष्मान योजना के लाभार्थी हैं. ऐसे अब इसका लाभ कोविड-19 के इस दौर में भी लोगों को मिल पा रहा है, लेकिन खास बात यह है कि आयुष्मान योजना में अब ऐसे लोगों को भी निजी अस्पतालों में कोविड-19 इलाज मिल पाएगा. जिनके पास गोल्डन कार्ड नहीं होंगे.