देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. बीते दो सप्ताह की बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण (uttarakhand corona infection rate) किसी भी जिले में पांच प्रतिशत से ज्यादा नहीं रही है. वहीं पिछले हफ्ते के आंकड़ों पर बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 1.62 प्रतिशत रही है. वहीं प्रदेश के 10 जिले तो ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे चली गई.
हालांकि अभी चुनौतियां कम नहीं हुई है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण (uttarakhand corona news) दर कम होने के साथ ही रिवकरी रेट काफी अच्छा हुआ है, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. रविवार 13 जून तक के मिले आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में एक्टिव केस घटकर 4633 पर आ गए है. एक्टिव केसों की संख्या पांच हजार से नीचे आने पर ये मान लेना कि उत्तराखंड में कोरोना खत्म हो गया है, ये अभी जल्दबाजी होगी.
उत्तराखंड में कोरोना के मामलों की लगातार स्टडी करे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन (SDC) के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के मुताबिक प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर (corona infection rate in uttarakhand) घटकर 1.62% पर आ गई है. हालांकि सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सामने कुछ चुनौतियां है, जिसे पार पाए बिना संक्रमण को खत्म नहीं किया जा सकता है.
(SDC) के संस्थापक अनूप नौटियाल के मुताबिक सरकार के समक्ष कोरोना के घटते मामलों के बीच जो सात चुनौतियां खड़ी हैं, उसमें सबसे बड़ी चुनौती कोरोना जांच की प्रक्रिया का निरंतर जारी रखना है. इसके अलावा कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाना है, जिससे आने वाले समय में जंग जीतने में आसानी हो. इसके साथ ही सरकार को ब्लैक फंगस के साथ ही अभी से कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां भी शुरू कर देनी चाहिए.