देहरादून: देश में महामारी की तरह फैलने वाला कोरोना वायरस की वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 2900 के पार जा चुकी है. वहीं 62 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है. वहीं, इसी महामारी से अब तक 162 लोग पूर्णरुप से ठीक हो चुके हैं.
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश में हैं. वहीं, अगर बात देवभूमि उत्तराखंड की करें तो यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अबतक 16 हैं. पूरे राज्य में 825 लोगों का कोविड-19 के लिए सैंपल लिया जा चुका है. जिसमें से 671 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जो कि एक राहतभरी खबर है. वहीं 138 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
वहीं पूरे राज्यभर में 158 लोगों को अस्पतालों में आइसोलेट किया गया है, जबकि 8,857 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. उत्तराखंड में सबसे राहत की बात यह है कि अभी तक इस महामारी से किसी की भी जान नहीं गई है. वहीं 2 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है. 3 अप्रैल को 2 और लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो राहत की खबर है.
देवभूमि उत्तराखंड में कल नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसमें से तीन लोग जमाती थे. राज्य में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 16 पहुंच चुकी है. वहीं 296 जमातियों को क्वारंटाइन किया गया है.