उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 20 अप्रैल के बाद ग्रीन कैटेगरी वाले जिलों को मिलेगा लॉकडाउन में रिलैक्सेशन - कोरोना न्यूज़

प्रदेश के जिन जिलों में कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है, उन जिलों में 20 अप्रैल के बाद रिलैक्सेशन दिया जा सकता है.

lockdown
lockdown

By

Published : Apr 15, 2020, 10:41 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रदेश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. लेकिन प्रदेश के जिन जिलों में कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है, उन जिलों में 20 अप्रैल के बाद रिलैक्सेशन दिया जा सकता है.

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने कहा कि आज 90 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव है. इसके साथ ही 125 सैंपल की विभिन्न लैबों में टेस्टिंग की जा रही है. अब प्रदेश में सैंपल कलेक्शन की गति बढ़ा दी गई है. आज सभी जिलों से 240 सैंपल लैब्स को भेजे गए हैं, जो अंडर ट्रांजिट हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है. इस दौरान 20 अप्रैल तक यह लॉकडाउन ऐसे ही रहेगा. जिन जिलों में यदि कोई पॉजिटिव केस नहीं आता है तो उन जिलों को ग्रीन कैटेगरी में रखा गया है. जिसमें प्रदेश के 7 जिले शामिल है, इन जिलों में कुछ छूट 20 अप्रैल के बाद दी जा सकती है.

पढ़े: देहरादून: ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को करना पड़ रहा वेतन का इंतजार

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत के मुताबिक़, राज्य के जिन 5 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. वहां, रिस्ट्रिक्शन मूवमेंट जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details