देहरादून:प्रदेश में हर बीतते दिन से साथ कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. सचिवालय, सीएम कार्यालय से लेकर हर जगहों पर कोरोना ने दस्तक दे दी है. अफसरों से लेकर विधायक-मंत्री तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा फ्रंटलाइन पर काम कर रहे पुलिस के कर्मचारियों पर देखने को मिल रहा है. हर दिन राज्य के अधिकांश जिलों में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
27 अगस्त 2020 तक राज्यभर में 477 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, इनमें 119 पुलिसकर्मी उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस भी लौट चुके हैं. प्रदेश में अब तक एक सब-इंस्पेक्टर की मौत उपचार के दौरान हो चुकी हैं. राज्य में सबसे अधिक हरिद्वार में 87, उधम सिंह नगर में 85 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. जबकि तीसरे नंबर पर नैनीताल है. जहां 62 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.