उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: सीएम त्रिवेंद्र का डोईवाला दौरा रद्द, 18 मार्च को होना था कार्यक्रम - 70 विधानसभाओं में कार्यक्रम

त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर 18 मार्च को डोईवाला में होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

corona virus
सीएम त्रिवेंद्र का डोईवाला दौरा रद्द

By

Published : Mar 13, 2020, 4:14 PM IST

डोईवाला: देश-दुनिया में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का डोईवाला कार्यक्रम स्थगित हो गया. त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर 18 मार्च को डोईवाला में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और सीएम त्रिवेंद्र रावत इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

सीएम त्रिवेंद्र का डोईवाला दौरा रद्द

ये भी पढ़ें:कोरोना को लेकर CM त्रिवेंद्र ने जनता को दिलाया भरोसा, कहा- उत्तराखंड पूरी तरह तैयार

जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत के मुताबिक, मुख्यमंत्री सरकार के 3 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री द्वारा सभी 70 विधानसभाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते 18 मार्च के होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्य मीटिंग्स पर भी रोक लगाई गई है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संकट के चलते भारतीय जनता पार्टी ने सभी बड़े कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. डोईवाला में भी 18 मार्च को होने वाले मुख्यमंत्री की जनसभा को स्थगित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details