उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: उधमसिंह नगर के हालात बिगाड़ने के लिए तीन लोग जिम्मेदार - उधम सिंह नगर में कोरोना के मामले

प्रदेश में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ा रही है. उससे सरकार चिंतित नजर आ रही है. सबसे ज्यादा बुरे हालात उधमसिंह नगर जिले का है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 18, 2020, 7:48 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड सरकार उधमसिंह नगर जिले में कोरोना की वजह से बिगड़ रहे हालात को लेकर चिंतित है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अचानक उत्तर प्रदेश से लगे इस जिले में कोरोना के मामले इतनी तेजी से कैसे बढ़ गए. यह सब हुआ उन तीन लोगों के कारण जिन्हें कोरोना वायरस ने हथियार बनाकर कई लोगों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को उधमसिंह नगर के तीन लोगों को सुपर स्प्रेडर बताया.

आपको जानकर हैरानी होगी कि उधम सिंह नगर जिले में एकाएक कोरोना संक्रमण के मामले इस तेजी से बढ़े हैं कि सरकार को जिले के दो क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन तक करने का फैसला लेना पड़ा था. अब सरकार ने राज्य के 4 जिलों में दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है.

कोरोना को लेकर सरकार चिंतित.

पढ़ें-उत्तराखंड: 2017 की हार से भी कांग्रेस नहीं ले रही सबक, 'नाक' के चक्कर में दाव पर साख

दरअसल, उधम सिंह नगर में तीन ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने कई लोगों तक वायरस को पहुंचाने की भूमिका अदा की. अनजाने में ही सही लेकिन एक महिला ने तो जिले के 49 लोगों तक कोरोना को पहुंचा दिया. जबकि बाकी 2 लोगों ने भी लापरवाही के चलते कई लोगों तक वायरस को पहुंचाया.

केवल उधम सिंह नगर ही नहीं बल्कि राजधानी देहरादून में भी हालात पिछले दिनों से काफी खराब हुए हैं. यहां भी कोरोना के मामलों में भी तेजी आई है. उत्तराखंड में सेना के 110 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 100 तो पिछले 24 से 72 घंटे के अंदर संक्रमित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details