देहरादून:उत्तराखंड सरकार उधमसिंह नगर जिले में कोरोना की वजह से बिगड़ रहे हालात को लेकर चिंतित है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अचानक उत्तर प्रदेश से लगे इस जिले में कोरोना के मामले इतनी तेजी से कैसे बढ़ गए. यह सब हुआ उन तीन लोगों के कारण जिन्हें कोरोना वायरस ने हथियार बनाकर कई लोगों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को उधमसिंह नगर के तीन लोगों को सुपर स्प्रेडर बताया.
आपको जानकर हैरानी होगी कि उधम सिंह नगर जिले में एकाएक कोरोना संक्रमण के मामले इस तेजी से बढ़े हैं कि सरकार को जिले के दो क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन तक करने का फैसला लेना पड़ा था. अब सरकार ने राज्य के 4 जिलों में दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है.