ऋषिकेशःएम्स ऋषिकेश से अब नेत्र विहीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब एक ऐसी टेक्नोलॉजी एम्स में इजाद की गई है, जिससे आंखों की कॉर्निया (Cornea) 4 की जगह 14 दिन तक स्वस्थ रहेंगी. इस टेक्नोलॉजी के इजाद होने से तमाम नेत्र विहीन लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि लोगों को नेत्रदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए लायंस क्लब और अन्य सामाजिक संस्थाएं लगातार प्रयास कर रही हैं. जो मृतक के परिजनों से मिलकर नेत्रदान कराने के लिए प्रेरित करते हैं, लेकिन समय पर नेत्रविहीन लोगों के एम्स में नहीं पहुंचने पर मरने वाले से मिली आंखों की कॉर्निया को सुरक्षित रखना डॉक्टरों के लिए चुनौती बना हुआ था. अब एक ऐसी टेक्नोलॉजी एम्स ऋषिकेश में इजाद की गई है, जिससे आंखों की कॉर्निया 4 की जगह 14 दिन तक स्वस्थ रहेंगी.