उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AIIMS ऋषिकेश में नई टेक्नोलॉजी का इजाद, आई बैंक में 14 दिन तक सुरक्षित रहेगा कार्निया

एम्स ऋषिकेश के आई बैंक में अब आंखों की कॉर्निया 4 की जगह 14 दिन तक स्वस्थ रहेंगी. जिसका लाभ नेत्रहीन लोगों को मिलेगा.

aiims rishikesh eye bank
एम्स ऋषिकेश

By

Published : Jul 2, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:14 PM IST

ऋषिकेशःएम्स ऋषिकेश से अब नेत्र विहीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब एक ऐसी टेक्नोलॉजी एम्स में इजाद की गई है, जिससे आंखों की कॉर्निया (Cornea) 4 की जगह 14 दिन तक स्वस्थ रहेंगी. इस टेक्नोलॉजी के इजाद होने से तमाम नेत्र विहीन लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि लोगों को नेत्रदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए लायंस क्लब और अन्य सामाजिक संस्थाएं लगातार प्रयास कर रही हैं. जो मृतक के परिजनों से मिलकर नेत्रदान कराने के लिए प्रेरित करते हैं, लेकिन समय पर नेत्रविहीन लोगों के एम्स में नहीं पहुंचने पर मरने वाले से मिली आंखों की कॉर्निया को सुरक्षित रखना डॉक्टरों के लिए चुनौती बना हुआ था. अब एक ऐसी टेक्नोलॉजी एम्स ऋषिकेश में इजाद की गई है, जिससे आंखों की कॉर्निया 4 की जगह 14 दिन तक स्वस्थ रहेंगी.

AIIMS ऋषिकेश में नई टेक्नोलॉजी का इजाद

ये भी पढ़ेंःकोविड के बाद सांस की तकलीफ को न करें नजरअंदाज, AIIMS ने जारी की सलाह

वहीं, यह जानकारी मिलते ही लायंस क्लब ने एम्स ऋषिकेश (Aiims Rishikesh) के आई बैंक की डायरेक्टर डॉ. नीति गुप्ता समेत अन्य डॉक्टरों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया. आई बैंक के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. नीति गुप्ता ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी के चलते कई नेत्रहीन लोगों को लाभ मिलेगा. 4 गुना ज्यादा समय मिलने से डॉक्टरों के चिंता भी कुछ कम हो गई है. साथ ही बताया कि काफी लोग नेत्रदान करने के लिए आई बैंक पहुंच रहे हैं. जिसमें सामाजिक संस्थाएं अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं.

Last Updated : Jul 17, 2021, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details