उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन पंचायत के सरपंचों को किया जागरूक, जंगल बचाने पर हुई चर्चा - Chakrata Forest Division

चकराता वन प्रभाग ने कालसी ब्लॉक सभागार में क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति ने वन पंचायतों के सरपंचों को जागरूक किया गया. जिसमें जंगलों को बचाना और रोजगार जैसे विषय शामिल थे.

consultative committee
परामर्शदात्री समिति

By

Published : Dec 24, 2019, 11:07 PM IST

विकासनगर: चकराता वन प्रभाग ने कालसी ब्लॉक सभागार में क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति ने वन पंचायतों के सरपंचों के साथ बैठक की. जिसमें एसडीओ सुबोध काला और कालसी ब्लॉक के डीपीओ अभिनव गुप्ता ने वन सरपंचों को विभिन्न जानकारियां दी. जिसमें जंगल को बचाना और रोजगार जैसे विषय शामिल थे.

वन पंचायत के सरपंचों को किया जागरूक

एसडीओ सुबोध काला ने बताया कि वन पंचायतों में सीमा स्तंभ लगाना, सीमा दीवार बनाना, उनकी सुरक्षा करना, वृक्षों को क्षति पहुंचाने से रोकना, प्राकृतिक पुनर्जन्म को बढ़ावा देना और वन्यजीव का संरक्षण आदि की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का अनोखा प्रदर्शन, हाथ में कटोरा लेकर सड़कों पर मांगी भीख

एसडीओ सुबोध काला ने कहा कि यह वन पंचायतों का संगठन परामर्श दात्री समिति है. जिसमें एक पंचायत के सरपंचों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details