मसूरी/देहरादून: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से तीन दिनों तक लगातार पूछताछ की, जिसका कांग्रेसी देशभर विरोध कर रहे है. शुक्रवार 17 जून को प्रवर्तन निदेशालय की इसी कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेश के सभी जिलामुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
देहरादून में विरोध प्रदर्शन: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को देहरादून में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस अपना विरोध प्रकट कर रहे है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है.
पढ़ें-Agnipath scheme protest: चंपावत में बीजेपी ऑफिस पर आक्रोशित युवाओं ने बोला हल्ला, PM मोदी के फाड़े पोस्टर-बैनर