उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कहा- सरकार की नीयत ठीक नहीं - Congress worker

देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री खोले जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि त्रिवेंद्र सरकार युवा पीढ़ी को नशे में धकेलना चाहती है. जिसके चलते जगह-जगह शराब की दुकानें खोली जा रही हैं.

त्रिवेंद्र सरकार का पुतला फुंकते कांग्रेस कार्यकर्ता.

By

Published : Jul 10, 2019, 9:28 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 9:41 AM IST

ऋषिकेश:देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. आंदोलन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि त्रिवेंद्र सरकार युवा पीढ़ी को नशे में धकेलना चाहती है. जिसके चलते जगह-जगह शराब की दुकानें खोली जा रही हैं.

देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देवप्रयाग एक तीर्थ स्थान है, यहां भागीरथी, अलकनन्दा का संगम है. इसके साथ ही इस स्थान को दशरथ शिला के रूप में जाना जाता है. ऐसे में सरकार द्वारा शराब की फैक्ट्री खोलना युवा पीढ़ी के साथ खिलवाड़ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़े: http://रोहित की मौत सड़क हादसा या हत्या, आखिर किसने की CCTV फुटेज से छेड़छाड़?

\साथ ही कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार युवा पीढ़ी को नशे में धकेलना चाहती है. जिसके चलते जगह-जगह शराब की दुकानें खोली जा रही हैं.

Last Updated : Jul 11, 2019, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details