ऋषिकेश:देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. आंदोलन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि त्रिवेंद्र सरकार युवा पीढ़ी को नशे में धकेलना चाहती है. जिसके चलते जगह-जगह शराब की दुकानें खोली जा रही हैं.
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देवप्रयाग एक तीर्थ स्थान है, यहां भागीरथी, अलकनन्दा का संगम है. इसके साथ ही इस स्थान को दशरथ शिला के रूप में जाना जाता है. ऐसे में सरकार द्वारा शराब की फैक्ट्री खोलना युवा पीढ़ी के साथ खिलवाड़ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.