देहरादून/ऋषिकेश/बेरीनागःहाथरस में हुई घटना को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है. उत्तराखंड में भी मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. इतना ही नहीं अब घटना को लेकर कांग्रेस ने रणनीति भी तैयार कर ली है. इसके तहत कांग्रेस ने आगामी 5 अक्टूबर से प्रदेशभर में सत्याग्रह करने का ऐलान किया है.
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हाथरस हत्या के विरोध में देशव्यापी सत्याग्रह का आह्वान किया है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में लगातार बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है. हाथरस में भी एक दलित युवती के साथ शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं उसकी मौत के बाद उसके शव को पेट्रोल छिड़ककर आनन-फानन में जला दिया गया. जिससे देश में आक्रोश है.
कांग्रेस ने सत्याग्रह करने का किया ऐलान. विपक्षी नेताओं को पीड़ित परिवारों से मिलने से भी रोका जा रहा है. इससे प्रतीत होता है कि इस पूरी घटना को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि विपक्षी नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलने से रोका जाना, राज्य सरकार के इशारे पर हो रहा है. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य के सभी जिला महानगर मुख्यालयों पर महात्मा गांधी और अंबेडकर की प्रतिमा के सामने मौन बैठकर सत्याग्रह किए जाने का आह्वान किया है.
सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन. ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः हाथरस पीड़िता के लिए न्याय की मांग, सफाई कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
ऋषिकेश में उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. पूर्व दर्जा राज्यमंत्री जयपाल जाटव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार रोड स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुए. जहां पर उन्होंने योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर धरना दिया. जयपाल जाटव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निर्वाचित सरकार नहीं बल्कि तानाशाह सरकार चल रही है. उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि यूपी की तानाशाह सरकार को बर्खास्त करें और यूपी पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन. हाथरस की घटना पर भड़के कांग्रेसी, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ अभ्रदता को लेकर बेरीनाग में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया. इस दौरान पूर्व विधायक नारायण राम आर्य के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर हाथरस की पीडित परिवार को न्याय दिलाने और आरोपियों को फांसी देने की मांग की.