उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- हे मुनिवर यहां आएं तो कुछ वरदान देकर जाएं - पीएम मोदी के केदारनाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. पीएम मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ आने वाले हैं. वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने पीएम मोदी के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी कभी अपने को गंगा का पुत्र तो कभी पंजाब का पुत्र हूं कहते हैं. कभी मैंने यहां चाय बेची कहते हैं. उत्तराखंड के लिए भी वो कहते हैं कि मैंने यहां काफी तपस्या की है. करन माहरा ने कहा कि हे मुनिवर यहां आएं तो कुछ वरदान देकर जाएं, जो आपकी झोली में ईश्वर ने प्रसाद डाला है, उसका कुछ वितरण उत्तराखंड को भी करें, यही अपील मैं उनसे करना चाहता हूं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 19, 2022, 7:29 AM IST

देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 21 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने पीएम मोदी के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी कभी अपने को गंगा का पुत्र तो कभी पंजाब का पुत्र हूं और मैंने यहां चाय बेची कहते हैं. उत्तराखंड के लिए भी वो कहते हैं कि मैंने यहां काफी तपस्या की है. हे मुनिवर यहां आएं तो कुछ वरदान देकर जाएं, जो आपकी झोली में ईश्वर ने प्रसाद डाला है, उसका कुछ वितरण उत्तराखंड को भी करें. यहीं अपील मैं उनसे करना चाहता हूं.

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Congress state president) करन माहरा ने पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री सबके प्रधानमंत्री हैं. बशर्ते यहां आ रहे प्रधानमंत्री चुनाव में प्रचार करने वाले पीएम ना हों. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी को दो ही चीजों के लिए जानता हूं. एक तो झूठ बोलने के लिए, दूसरा प्रचार प्रधानमंत्री के रूप में. तीसरा भारत की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से क्रश करके डुबाने वाले प्रधानमंत्री के रूप में जानता हूं. करन माहरा का कहना है कि मैंने उन्हें केदारनाथ की कंदराओं में ध्यान लगाते तो देखा है, लेकिन केदारनाथ के सुधारीकरण के लिए उन्होंने कोई बहुत बड़ा काम किया है ऐसा मैंने नहीं देखा है. क्योंकि जिस हाल में हरीश रावत पुनर्निर्माण कार्य छोड़ गए थे, लगभग वहीं स्थिति आज भी है.

करन माहरा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी कभी अपने को गंगा का पुत्र तो कभी पंजाब का पुत्र हूं और मैंने यहां चाय बेची कहते हैं उत्तराखंड के लिए भी वो कहते हैं कि मैंने यहां काफी तपस्या की है, हे मुनिवर यहां आएं तो कुछ वरदान देकर जाएं, जो आपकी झोली में ईश्वर ने प्रसाद डाला है, उसका कुछ वितरण उत्तराखंड को भी करें. यहीं अपील में उनसे करना चाहता हूं.
पढ़ें-चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV, 21 को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी जोरों पर

गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिवाली से पहले बाबा केदारनाथ (Kedarnath) और बदरीनाथ (Badrinath) के दर्शन करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर 2022 को सुबह 7:55 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 8.30 बजे से 9 बजे तक बाबा केदार का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.

पांच साल में पांच बार केदारनाथ आ चुके हैं पीएम मोदी: प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी पहली बार 3 मई, 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. इसके बाद पीएम मोदी 20 अक्टूबर को फिर से केदारनाथ पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इसके बाद पीएम मोदी 7 नवंबर, 2018 को तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था. पीएम मोदी चौथी बार 18 मई 2019 को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे थे. 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार केदारनाथ धाम आए थे. इस बार उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही 130 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details