देहरादून:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की नेता प्रतिपक्ष पर की गई अभद्र टिप्पणी से खड़ा सियासी तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की तरफ से खेद जताने के बावजूद भी कांग्रेस भाजपा को माफ करने को तैयार नहीं है.
नहीं थम रहा बंशीधर भगत के बयान पर बवाल आज प्रदेश मुख्यालय पहुंची नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा किभाजपा प्रदेश अध्यक्ष की ओर से की गई टिप्पणी माफ करने योग्य नहीं है. उन्होंने कहा किसी भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम से पार्टी जानी जाती है, अपने बयान से बंशीधर भगत ने न सिर्फ प्रदेश बल्कि समूचे देश की नारी शक्ति का अपमान किया है. इंदिरा हृदयेश का कहना है कि वे देश और प्रदेश की महिलाओं और जनता की आभारी है, जिन्होंने जगह-जगह बंशीधर भगत का तीखा विरोध किया है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि इस सजा का परिणाम भाजपा को आम चुनाव के समय मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर की गई अभद्र टिप्पणी पर भाजपा समेत सीएम त्रिवेंद्र रावत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष पर की गई अभद्र टिप्पणी से भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे का पता चलता है. प्रीतम सिंह का कहना है कि ये वार भगत ने नेता प्रतिपक्ष पर नहीं बल्कि समूची मातृशक्ति पर किया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
इस मामले में सीएम के क्षमा और खेद व्यक्त करने से कोई बात नहीं बनने वाली है. जिस दिन उनकी पार्टी के संगठन मंत्री ने एक महिला का शोषण किया. उस समय सीएम खेद व्यक्त करते तो अच्छा होता. उसी प्रकार से भाजपा के एक विधायक ने महिला का शारीरिक शोषण किया. जिससे महिला ने एक बच्ची को भी जन्म दिया. महिला दर-दर ठोकरें खाते हुए डीएनए टेस्ट की मांग करती रही. बेहतर होता कि सरकार और मुख्यमंत्री इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई करवाते, तो आज सीएम को क्षमा मांगने की जरूरत नहीं होती.
ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा जिस तरह से लगातार मातृ शक्ति का अपमान करने में लगी है, उसे प्रदेश की जनता बड़ी बारीकी से देख रही है. जनता भाजपा को 2022 के चुनाव में सबक सिखाने जा रही है.