देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार पर अब चुनावों में जानबूझकर देरी करने के आरोप लग रहे हैं. एक तरफ पहले ही निकाय चुनाव को समय से नहीं करने को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी विपक्षी दलों के निशाने पर है. वहीं अब सहकारीता के चुनाव में भी देरी हो रही है. यह भी भाजपा पर विरोधियों के हमले की वजह बन गई है.
उत्तराखंड में सहकारिता के चुनावों में हो रही देरी अब न केवल सहकारिता मंत्री के खिलाफ विपक्ष की तरफ से मोर्चा खोलने की वजह बन गई है बल्कि धामी सरकार को भी कांग्रेस ने आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. दरअसल पहले ही उत्तराखंड में निकाय चुनाव को समय पर नहीं कराए जाने को लेकर पुष्कर सिंह धामी सरकार कांग्रेस के आरोपों को झेल रही है, उधर अब सहकारिता चुनाव में भी विभाग की चुनाव कराने को लेकर सुस्ती नया मुद्दा बन गई है.
पढ़ें-कुम्हारों के बीच पहुंचे सीएम धामी, वोकल फ़ॉर लोकल का दिया संदेश, शनि मंदिर में जलाए दिये
सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने हाल ही में सहकारी समितियों के चुनाव समय पर कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. ऐसे में विरोधी दलों ने सवाल उठाया है कि जिस चुनावी प्रक्रिया को काफी पहले ही शुरू कर दिया जाना चाहिए था उसे पर अब जाकर सहकारिता मंत्री औपचारिकताएं पूरा करने की बात कह रहे हैं.राज्य में सहकारी समितियों के चुनाव से पहले सदस्यता अभियान पूरा करने के लिए कहा गया है. जिसके तहत करीब 2 लाख सदस्य बनाए जाने हैं.