उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

100 दिनों के कार्यकाल पर कांग्रेस का तंज, कहा- मोदी सरकार कर रही प्रपंच

केंद्र सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने केंद्र सरकार के 370 और तीन तलाक पर लिए गये फैसले को ढोंग बताया है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना.

By

Published : Sep 9, 2019, 9:24 PM IST

देहरादून: मोदी सरकार के कार्यकाल को 100 दिन पूरे हो गये हैं. इस अवसर पर जहां बीजेपी केंद्र सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियां गिना रही है. वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीजेपी सरकार अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर ढोंग और प्रपंच करने में लगी हुई है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अनुच्छेद 370 को 90 फीसदी खत्म करने का काम कांग्रेस ने किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 370 का वो भाग खत्म किया है, जो धारा 371 में है. जिस तरह हिमाचल, नागालैंड, पूर्वोत्तर प्रांतों में धारा 371 है, जिसको लेकर अमित शाह ने भी कहा है कि 371 समाप्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें-CBI के गलत इस्तेमाल पर उठे सवाल, विपक्ष को खत्म करने का लगा आरोप

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 वही थी जो नागालैंड, हिमाचल ,मणिपुर, मिजोरम आसाम ,अरुणाचल और कर्नाटक और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में ये धारा 371 के रूप में जीवित है. ऐसे में बीजेपी सरकार कौन सी 370 की बात कर रही है.

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने ट्रिपल तलाक पर भी केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार ने जो ट्रिपल तलाक कानून बनाकर इसे अवैध घोषित किया है, वो शरिया और कुरान शरीफ की रोशनी में पहले ही अवैध माना गया है. ऐसे में एक साथ कोई भी ट्रिपल तलाक नहीं दे सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे लोगों के लिए भी कानून बनाना चाहिए, जो शादी करने के बाद अपनी पत्नियों को बगैर किसी कारण के छोड़ देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details